
Pilibhit News: रात में सड़क पर टहल रहे युवक को वाहन ने मारी टक्कर... मौत, परिवार में मचा कोहराम
त्रिलोक न्यूज़ पीलीभीत 24×7
अमित दीक्षित जिला ब्यूरो चीफ
खबर विज्ञापन हेतु संपर्क करें +916399145244
पीलीभीत जिले में गांव के बाहर मार्ग पर टहल रहे होमगार्ड जवान के पुत्र को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। जानकारी होने पर एंबुलेंस की मदद से घायल को माधोटांडा सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
हादसा माधोटांडा-पीलीभीत मार्ग पर जमुनिया गांव के निकट सोमवार देर रात हुआ। जमुनिया गांव निवासी रामौतार होमगार्ड जवान हैं। उनका पुत्र अमित कुमार (30) सोमवार रात के समय घर से बाहर टहलने के लिए आया था। माधोटांडा मार्ग पर टहलते के समय अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। बताया जाता है कि जोरदार टक्कर के बाद युवक खाई में जा गिरा और काफी देर तक वहां पड़ा रहा। इसके बाद मार्ग से गुजर रहे राहगीरों की युवक पर नजर पड़ी तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। एंबुलेंस की मदद से उसे सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया और पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी अशोक पाल ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मामले में तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।