logo

मेरठ : यूनिवर्सिटी में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पर हमले की वीडियो वायरल

शुक्रवार रात को सिद्धार्थ कसाना और उसके साथियों ने मेरठ कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम मलिक को पीटा। इस घटना का वीडियो बनाया गया और वायरल किया गया। पुलिस ने अब तक सिद्धार्थ की गिरफ्तारी नहीं की शुक्रवार रात को यूनिवर्सिटी के अंदर ही सिद्धार्थ कसाना और उसके साथियों ने मिलकर मेरठ कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम मलिक को खूब पीटा था। इस दौरान मारपीट का वीडियो भी बनाया गया और अब खौफ कायम करने के लिए इसे वायरल किया गया। वीडियो में शुभम को पीटते हुए आरोपी कह रहा है कि मेरा नाम सिद्धार्थ कसाना है। वीडियो वायरल होने के बाद हमले की पुष्टि हो चुकी है। दूसरी ओर पुलिस ने अभी तक इस आरोपी सिद्धार्थ की गिरफ्तारी नहीं की है। दूसरी ओर, हाल फिलहाल में यूनिवर्सिटी के अंदर कई घटनाओं में सिद्धार्थ का नाम सामने आ चुका है।सिद्धार्थ पर पूर्व में कई अपराधिक मुकदमे भी बताए गए हैं। वहीं, दूसरी ओर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि इस मामले में वीडियो जानकारी में आया है। आरोपी सिद्धार्थ की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है। मुकदमे में कार्रवाई कराई जाएगी

0
0 views