
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*मंगलवार - 13- मई - 2025*
*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ मोदी बोले- अब न्यूक्लियर धमकी नहीं सहेंगे; ट्रम्प बोले- हमने परमाणु जंग रुकवाई; भारत-पाकिस्तान की बातचीत, बॉर्डर से जवान घटाने पर सहमति, सोना गिरा*
*पीएम मोदी बोले- पहलगाम की पीड़ा भयावह थी, हमने आतंकियों को बताया- बहन-बेटियों की माथे का सिंदूर मिटाने का क्या परिणाम होता है*
*पीएम मोदी बोले पाकिस्तान से बात होगी तो सिर्फ आंतकवाद और POK पर, आंतकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जबाव दिया जाएगा*
*पीएम मोदी बोले- पानी और खून एक साथ नहीं बहेगा, न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग नहीं सहेंगे; पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई सिर्फ स्थगित, हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब देंगे*
*1* ‘3 दिनों में इतना पिटा पाकिस्तान, लगाने लगा गुहार’, राष्ट्र के नाम संदेश में बोले पीएम मोदी
*2* प्रधानमंत्री मोदी का सेना को सैल्यूट: 'सेना ने पाक को धूल चटाई, मेड इन इंडिया हथियारों ने खुद को साबित किया
*3* 'बॉर्डर पर नहीं चलेगी गोली, कम होगी सैनिकों की तादात', भारत-पाकिस्तान DGMO के बीच बातचीत में फैसला
*4* एयरस्ट्राइक पर एयर मार्शल बोले- हमारी लड़ाई आतंकवादियों के साथ, पाकिस्तान आर्मी ने उनका साथ दिया तो उसका जवाब देना पड़ा, नुकसान के लिए वे खुद जिम्मेदार
*5* 20 मिनट से अधिक समय तक चले प्रधानमंत्री मोदी के वक्तव्य के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, राष्ट्र हमारे सशस्त्र बलों की अद्वितीय वीरता को सलाम करता है - जो हमारे दुश्मनों के विध्वंसक और भारत की ढाल हैं। हम अपनी रक्षा की पहली पंक्ति, बीएसएफ के साहसी कर्मियों को भी सलाम करते हैं
*6* सीजफायर का चौथा दिन, भारत-पाकिस्तान के हालात, घर लौट रहे बॉर्डर से लगे गांवों के लोग; PoK में भी स्कूल खुले
*7* जम्मू से जालंधर तक फिर दिखे ड्रोन, अमृतसर में ब्लैकआउट के चलते फ्लाइट दिल्ली डायवर्ट
*8* ऑपरेशन सिंदूर: देशभर में आज से भाजपा की तिरंगा यात्रा; जनता को बताएगी सेना ने कैसे फेल किए पाकिस्तान के मंसूबे
*9* कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश के कृषि क्षेत्र की प्रगति के संबंध में सोमवार को कृषि भवन में समीक्षा बैठक की। इस दौरान मंत्री शिवराज सिंह ने अधिकारियों से कहा कि ऐसी व्यवस्था की जाना चाहिए, जिससे कि किसानों को उनकी उपज खरीद का भुगतान होने में देरी नहीं हो।
*10* एनसीपी-एससीपी अध्यक्ष शरद पवार ने विपक्ष द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग पर कहा कि 'यह एक संवेदनशील और गंभीर मुद्दा है और संसद में इस तरह के गंभीर मुद्दे पर चर्चा संभव नहीं है
*11* ट्रम्प आज सऊदी अरब के दौर पर पहुंचेंगे, राष्ट्रपति बनने के बाद पहली औपचारिक विदेश यात्रा; US में ₹50 लाख करोड़ निवेश करेगा सऊदी,ट्रम्प को गिफ्ट में ₹3400 करोड़ का प्लेन मिलेगा, कतर दुनिया का सबसे महंगा गिफ्ट दे रहा;
*12* ट्रम्प बोले- हमने भारत-पाकिस्तान के बीच परमाणु जंग रोकी, दोनों देशों को समझाया- लड़ाई नहीं रोकी तो ट्रेड नहीं करेंगे; इस पर दोनों मान गए
*13* IPL 17 मई से फिर शुरू होगा, फाइनल 3 जून को; पाकिस्तान से तनाव के कारण 4 दिन पहले टूर्नामेंट रोका था
*14* सोना ₹3,600 गिरकर ₹93,000 पर आया, चांदी ₹1,631 फिसलकर ₹94,095 किलो बिक रही, आगे और गिर सकते हैं दाम
*15* जयपुर सहित 8 जिलों में बारिश,अजमेर सीकर में गिरे ओले, आज 21 शहरों में आंधी बारिश का अलर्ट!
*============================*