logo

नगर निगम जोन 6 वार्ड नंबर 39 न्यू हैदरगंज द्वितीय की सफाई कर्मी की राकेश की बदतमीजी आई सामने सरेआम राकेश ने दिया फसाने की धमकी

इस सफाई कर्मी की बदतमीजी देखिए एक तो काम चोरी करते हैं ऊपर से कंप्लेंट करता से बदतमीजी से बात करते हैं जैसे लगता हैयह लापरवाही जोन 6 इंस्पेक्टर रामचंद्र यादव सुपरवाइजर सचिन श्रीवास्तव द्वारा भेजे गए कर्मचारी राकेश की बदतमीजी किसी से भी बदतमीजी से बात करते हैं और बाद में उनका धमकाते हैं और कहते हैं कि ₹8000 में जो इच्छा होगा वह करेंगे नहीं होगा तो नहीं करेंगे जो सैलरी है नगर निगम विभाग से किसी को ₹8000 दिया जाता है जिस हिसाब से इनका पैसा दिया जाता है उसी हिसाब से यह लापरवाही भी करते हैं कहते कि मैं यहां छोड़ दूंगा दूसरे जगह कर लूंगा तुम क्या कर लोगे इस प्रकार धमकी दी जाती है और इसकी सूचना जब अधिकारियों को दी जाती है तो मुंह पर चुप्पी लगाकर बैठ जाते हैं कोई कार्रवाई नहीं करते हैं उ. प्र .सरकार से इनके ऊपर कारवाई की मांग की जाए और सरकार द्वारा जो वेतन निर्धारण किया गया है उसके लिस्ट बनाकर नगर निगम इंस्पेक्टर और सुपरवाइजर किसको कितना दे रहे हैं कितने कर्मचारी हैं उसे संक्षेप में लिखकर लिस्ट तैयार करें और योगी मुख्यालय में भेजें कि आम जनता पर एहसान कर रहे हैं जब जनता कुछ बोलती है तो कहते हैं कि कोर्ट में जाकर लिखवा देंगे की गोली मारने की धमकी दे रहे थे और मर जाएंगे तो तुम्हारा नाम लगा देंगे ऐसे कर्मचारियों को जो की एक प्रकार से साइको है इसे काम ना करा कर अस्पताल में भर्ती करना चाहिए सरकार जो वेतन दे रही है वह उनके लिए काफी नहीं है ऐसे कर्मचारियों पर उचित कार्रवाई करने का मीडिया द्वारा प्रेशर बनाया जाए जिससे कि भ्रष्ट कर्मचारी और बदतमीज कर्मचारियों पर लगाम लग सके

21
2740 views