logo

बुद्ध पूर्णिमा का आयोजन - जनवृत 6

एस एस बी फाउण्डेशन की ओर से बुद्ध पूर्णिमा का आयोजन जनबृत 6 में मनाया गया। भगवान बुद्ध के विचार धाराओं को मानने वाले सैकड़ों भक्त उपस्थित हुए। भगवान बुद्ध के विचारो के विस्तृत जानकारी बुद्ध भक्त श्री सच्चिदानंद जी ने बहुत बढ़िया अपने शब्दों में रखा। बुद्ध के विचारो से शहर वासियों ने अपने को शांति के मार्ग में चलने की भगवान बुद्ध से प्रार्थना किए। कार्यक्रम में जनवृत 6 के थाना प्रभारी संगीता जी, संजीव आई अस्पताल के प्रभारी श्रीमती दीपिका सिंह, बोकारो स्टील प्लांट के वित्त विभाग के उप महाप्रबंधक श्री राजू मंडल, नगर सेवा भवन के प्रबंधक श्री जितेन्द्र कुमार, प्रबंधक श्री डालेशवर रजवार,एल आई सी के विकास पदाधिकारी श्रीमती कोमल कुमारी,आर एम इन्टर कॉलेज के प्रोफेसर श्रीमती रुपाली देवी, फाउण्डेशन के केन्द्रीय अध्यक्ष श्री विक्रम महतो, राष्ट्रीय कुम्हार महासभा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील महतो एवं फाउंडेशन के आजीवन सदस्य उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन फाउंडेशन के सचिव श्रीमती आरती देवी ने किया।

9
1381 views