logo

बॉर्डर क्षेत्र में प्रभावित किसानों के साथ है फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी: अध्यक्ष विजय शर्मा पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान की ओर से हुई गोलाबारी के कारण बॉर्डर क्षेत्र के किसान

मैकेनाइज्ड फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड
मुख्यालय नौशेरा जिला राजौरी जम्मू एंड कश्मीर
दिनांक. 13 /05/2025

प्रेस विज्ञप्ति

बॉर्डर क्षेत्र में प्रभावित किसानों के साथ है फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी: अध्यक्ष विजय शर्मा

पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान की ओर से हुई गोलाबारी के कारण बॉर्डर क्षेत्र के किसान भाइयों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। इस दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में कई पशु घायल हुए, कुछ की मृत्यु हो गई, और खेतों में खड़ी गेहूं की फसल भी गोलाबारी की चपेट में आकर बर्बाद हो गई। कई किसान परिवारों को सुरक्षा के लिहाज़ से अपना घर छोड़कर माइग्रेट होना पड़ा।

मैकेनाइज्ड फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी, अपने अध्यक्ष विजय शर्मा जी के नेतृत्व में, इस संकट की घड़ी में अपने किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। कंपनी ने प्रभावित किसानों की मदद हेतु तत्काल राहत कार्य प्रारंभ किए हैं, जिनमें शामिल हैं:

घायल पशुओं का मुफ्त उपचार एवं चारा व्यवस्था
खाद्यान्न एवं दैनिक आवश्यक सामग्री की आपूर्ति
पुनर्वास हेतु सहायता एवं प्रशासन से समन्वय
अगली फसल के लिए बीज एवं अन्य कृषि सामग्री की व्यवस्था
सरकार से मुआवज़ा दिलाने हेतु दस्तावेज़ी मदद
कंपनी का यह प्रयास है कि कोई भी किसान अकेला न महसूस करे और हर संभव सहायता उन्हें समय पर प्राप्त हो।
हम समस्त किसान भाइयों से अपील करते हैं कि वे धैर्य एवं साहस बनाए रखें। यह कठिन समय शीघ्र ही पीछे छूटेगा। हमारी कंपनी आपके साथ है — हर कदम पर।

संपर्क करें:
9797357521 /cmmfpc@yahoo.com

20
2517 views