हिन्द रक्षक संत कंवर राम की प्रतिमा का अनावरण उज्जैन मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में संत परंपरा के अद्वितीय साधक, महान कर्मयोगी, सद्भावना एवं सेवा के प्रतीक, परम पूज्य हिन्द रक्षक संत कंवरराम जी की प्रतिमा का अनावरण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।संत कंवरराम का जीवन सामाजिक एकता और राष्ट्रभक्ति का अनुपम उदाहरण है। आपके आदर्शों पर चलकर हम जनकल्याण, सामाजिक समरसता व सांस्कृतिक उत्थान की दिशा में निरंतर कार्यरत हैं। Anil Firojiya Anil Jain Kaluheda Ujjain