गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा तहसील दादरी गाँव फूलपुर मे बेजुबान जानवरो पर बिजली का संकट खास कर गायो पर फूलपुर गाँव मे
गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा तहसील दादरी गाँव फूलपुर मे बेजुबान जानवरो पर बिजली का संकट खास कर गायो पर फूलपुर गाँव मे एक सोनू नाम के खेत मे सोलर पेनल से दिन रात करंट छोडा जाता है जिसका खेत है उसका नाम सोनू पिता पितम सिंह दादा अंतराम मास्टर के इस खेत मालिक ने एक चंचल नाम के आदमी को किराये पर खेत देराखा है जो खेत को बोता है उसने बेजुबान जानवरो से फसल बचाने के चकर मे सोलर पेनल से रात दिन करंट छूडवाता है जिसका नुकसान बेजुबान जानवरो को भूगतना पडरा है खास कर गायो को और किसी भी आम लोगो भी नुकसान हो सकता है खास कर छोटे छोटे बच्चे को ऐसे करंट लगाने वालो पर सख्त कार्रवाई करे प्रशासन