logo

सोशल मीडिया

वर्तमान में सोशल मीडिया के प्रयोग में यकायक बहुत तेजी देखी जा रही है/ दूरस्थ स्थापित पूर्व संपर्क वाले दो लोगों को सहज ही मिलाने का यह साधन बहुत साध्यकारी प्रतीत होता है / दो भिन्न विचारधारा वाले लोगों को एक प्लेटफार्म पर लाकर मित्रता रूपी कुंजी में जोड़ देना सोशल मीडिया के लिए बेहद सुसाध्य कार्य होता है/ मनोरंजन की दृष्टि से स्थापित किए गए सोशल मीडिया ने लोगों को व्यसनकारी भी बना दिया है/ युवाओं द्वारा एक लंबा समय सोशल मीडिया पर बिताया जा रहा है/ जहां से उसके चरित्र के पतन का रास्ता भी सृजीत होता दिखाई पड़ रहा है/ सोशल मीडिया पर फ़ौरी बातचीत करके अपने जीवन साथी का फैसला लेना तथा फिर जल्द ही विच्छेदन करना हम नित्य समाचार पत्रों तथा व्यवहार में देख सकते है /ऐसे में अभिभावकों का दायित्व बनता है कि वह अपने बच्चे को सोशल मीडिया के गुण तथा दोषों से अवगत कराये / पूर्व मे परिचित रहे परन्तु अब किन्ही कारणों से अनजान बने लोगों के जुड़ने का यह उत्तम साधन है / परंतु एक मान्यता ऐसी भी है कि सोशल मीडिया द्वारा की गई दोस्ती कभी परवान नहीं चढ़ती / मेरा व्यक्तिगत तौर पर मानना है कि 10 संबंधों की नींव रखकर अगर एक संबंध भी फलीभूत होता हो तो भी सोशल मीडिया अपना यथार्थ सिद्ध करने में सफल कहीं जा सकती है/ बस बात सिर्फ सावधानी की है / संबंधों को भी पारखी नजर की कसौटी पर कसना बेहद आवश्यक है /खैर जो भी हो परंतु कभी पहले मिले दो लोगों को जोड़कर उन्हें पुन: संपर्क स्थापित करने का मंच प्रदान करने का सोशल मीडिया का गुण उसके 7 खून माफ़ कर देता है (धन्यवाद)

13
1530 views