logo

भारतीय सूफी संत संगठन ने बनाया ज़ीशान वारसी को उत्तर प्रदेश का उपाध्यक्ष

भारतीय सूफी संत संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफी संत सैयद खालिद नकवी हुसैनी ने कस्बा करनैलगंज के सकरौरा निवासी ज़ीशान वारसी की राष्ट्रवाद वा सूफी खानकाह से मुहब्बत वा अक़ीदत को देखते हुए संगठन का उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया वा पुरानी पुलिस चौकी निवासी ज़ीशान अल्वी की आस्था को देखते हुए संगठन का गोंडा ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किया जिसकी ख़बर सुनते ही क़स्बे के तमाम ख़ानकाहो से निस्बत रखने वाले लोगो ने दोनों पदअधिकारियो का माला अर्पण कर स्वागत किया जिसमे आज़ाद आरफ़ी,महताब आलम,आज़म वारसी,नईम वारसी,आरिफ अशरफ़ी,शादाब सलीम,अनवर हुसैन,सूफियान बकाई आदि लोग शामिल रहे

4
3861 views