logo

शिक्षाविद पवन पाराशर का तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मान

प्रेस नोट-

भरतपुर - आरकेसीएल जयपुर के सर्विस प्रोवाइडर डैश स्किल एडुकेट द्वारा आयोजित भरतपुर की धरा पर भव्य गरिमामय सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस अभूतपूर्व सम्मान समारोह में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रथम पुरस्कार फ्यूचर पॉइंट इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के निर्देशक शिक्षाविद पवन पाराशर को स्मृति चिन्ह, प्रमाणपत्र, दुप्पटा के साथ सम्मानित किया गया । यह सम्मान कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर दिया गया

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्य्क्ष शिवानी दायमा, आरकेसीएल जयपुर के प्रोग्राम हेड अभय शंकर, रीजनल मैनेजर विशाल चक्रवर्ती, प्रोग्राम मैनेजर चांद मोहम्मद, आईटी विभाग के एडिशनल डायरेक्टर कमल किशोर शर्मा, महिला अधिकारिता विभाग भरतपुर के डिप्टी डायरेक्टर राजेश चौधरी, किसान संघ के सुधीर चौधरी, समाजसेवी देवेंद्र चामड़, डैश स्किल एडुकेट के मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश कुमार, संस्था नोडल अधिकारी हेमद्र सिंह, कॉउंसर प्रिया सिंह, आरती शर्मा, तकनीकी एक्सपर्ट रामस्वरूप व मुन्ना लाल उपस्थित रहकर गवाह बने

इस अवसर पर निर्देशक शिक्षाविद पवन पाराशर ने कहा कि उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पुरस्कार मिलने से व्यक्ति का आत्म-सम्मान जाग्रत, आत्मविश्वास मजबूत और सकारात्मक सोच प्रबल होती है पुरस्कार मिलने वाले को एहसास होता है कि उसकी मेहनत और प्रयास को पहचाना गया है एवं पुरस्कार पाने वाला व्यक्ति दूसरों को प्रेरित भी करता है
यह सम्मान मेरे लिए केवल एक उपलब्धि नहीं, बल्कि फिर से जुनून और समर्पण के साथ यह मुकाम पर खरा उतरने की जिम्मेदारी भी है

19
1589 views