
सकरौली मिल्की में अज्ञात अपराधी ने एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर शव को मकई खेत में छिपाया।
चेरिया बरियारपुर थाना अंतर्गत सकरौली मिल्की मौज स्थित मकई के खेत में एक व्यक्ति का गोली लगा हुआ शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा।
चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र ग्राम सकरौली मिल्की मौज स्थित मकई के खेत में एक व्यक्ति का शव मिला जिसे आते जाते लोगों ने देखा देखते ही देखते लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी लोगों ने शव मिलने का सुचना चेरिया बरियारपुर थाना को दिया।
प्राप्त सुचना अनुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल थाना के अनुसार ग्राम सकरौली मिल की मौजा स्थित मकई के खेत पहुंचकर मामले की जांच की गई आसपास उपस्थित स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक व्यक्ति का नाम चंदन कुमार शर्मा उम्र करीब 32 वर्ष पेसर राम शंकर शर्मा सकरौली थाना चेरियापुर बरियारपुर जिला बेगूसराय है उपस्थित परिजनों से पूछताछ में बताया गया कि परसों दिल्ली से लौटा था कल दोपहर में मछली लाने घर से निकाला एवं मछली पहुंचा दिया था शाम में भी बातचीत हुई थी इसके बाद से आज सुबह में पता चला कि अज्ञात अपराधिकारियों के द्वारा उसको गोली मारकर हत्या कर दिया गया है पुलिस टीम के द्वारा स्थल की जांच एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंच गई है तथा मृतक के सब को विधिवत्त जांच पड़ताल कर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया है वही इस घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के द्वारा घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए स्थल पर पहुंचे तथा निर्देश अनुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मंझौल के नेतृत्व में चेरिया बरियारपुर थाने की पुलिस टीम के द्वारा घटना के सभी पहलुओं पर जांच एवं छानबीन करते हुए अज्ञात अपराधिकारियों की पहचान स्थापित की जा रही है विधि व्यवस्था की स्थिति सामान्य विधि है वहीं घटना स्थल पर एसपी पहुंचकर कार्रवाई करने की बात बताई गई है।
चेरिया बरियारपुर से अरुण साह कि रिपोर्ट