logo

ताप्ती सेवा समिति द्वारा सौम्या भगत को सौंपा अभिनंदन पत्र

ताप्ती सेवा समिति द्वारा एम.बी.बी.एस, एमएस में स्टूडेंट ऑफ द ईयर का अवार्ड प्राप्त करने पर सौम्या भगत को सौंपा अभिनंदन पत्र l

रिपोर्टर
भगवानदास शाह
जिला बुरहानपुर मध्यप्रदेश ✍️
बुरहानपुर । शहर की डॉ. सौम्या भगत ने इंदौर महात्मा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय से एम.बी.बी.एस. में स्टूडेंट ऑफ द ईयर की उपाधि मिली है । साथ ही स्वर्ण पदक से भी नवाजा गया है । यह उपलब्धि उन्हें ग्यारह विषयों में सर्वोच्च अंक अर्जित करने पर मिली है । अध्यक्ष श्रीमती सरिता राजेश भगत ने कहा कि यह कीर्तिमान रचने पर बुरहानपुर ताप्ती सेवा समिति ने डॉ. सौम्या भगत को अभिनंदन पत्र सौंपा है । डॉ. सौम्या ने अपने शैक्षणिक वर्षों में सतत् आयोजन प्रबंधन, सांस्कृतिक एवम् खेलकूद प्रतियोगिताओं में अपनी सहभागिता से श्रेष्ठ, होनहार एवं उर्जावान विद्यार्थी का परिचय दिया है । ताप्ती सेवा समिति आपके भावी उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हैं । इस अवसर पर धर्मेन्द्र सोनी , मंसूर सेवक, पुनित साकले, अताउल्ला खान ,प्रेमलता साकले आदि उपस्थित थे l

71
2936 views