RMN कन्यादान सोसियल फाऊंडेशन न्यू ब्रांच कार्यालय जोनेटा का फीता काट कर किया उद्घाटन
राजगढ़ / सुमित कुमार बैरवा।। RMN कन्यादान सोसियल फाऊंडेशन न्यू ब्रांच ( कार्यालय ) ओपनिंग जोनेटा ( नारायणपुर) में थानागाजी विधायक क्रांति लाल जी के बड़े सुपुत्र कृष्ण कांत जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य रीना बैरवा, मुकेश मंडावरी सरपंच, फूलचंद सैनी सरपंच, कमलेश मीणा , मनोज कुमार नागर डायरेक्टर जी का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस ब्रांच के नेशनल मैनेजमेंट गजेंद्र शर्मा जी ने सभी मुख्य अतिथि व उपस्थित लोगों का माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मनोज कुमार नागर जी ने संस्था की जानकारी दी। इस अवसर पर सुनीता सैनी, सुमन शर्मा, विद्यानंद गोठवाल ,महेंद्र बैरवा , शेर सिंह,कृष्णा कांत कांत शर्मा आदि लोग मौजूद थे।