logo

लाडली बहन का नाम मनी लॉन्ड्रिंग का काम!.. सूरत में बैठे आका, मुंबई में खुलवा रहे थे खाता......

लाडली बहन का नाम मनी लॉन्ड्रिंग का काम!.. सूरत में बैठे आका, मुंबई में खुलवा रहे थे खाता..........

मुंबई..राज्य की महायुति सरकार ‘लाडली बहन योजना’ लाकर अब मुसीबत में फंसती जा रही है। एक तरफ जहां लाडली बहनों को देने के लिए सरकार के पास पैसे नहीं हैं। जिस वजह से सरकार अपात्र बताकर कई के खाते बंद कर रही है तो कुछ को मात्र ५०० रुपए दे रही है। अलग-अलग बहाने बताकर लाडली बहनों को दी जानेवाली रकम में कटौती पर कटौती करती जा रही है तो दूसरी ओर इस योजना को लेकर बड़े पैमाने पर घोटाला भी सामने आया है। अब इस मामले में एक नया घोटाला सामने आया है, जिसका कनेक्शन सीधे गुजरात से बताया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि इस योजना के नाम पर मुंबई की महिलाओं के खाते खोले जा रहे थे और उन खातों का संचालन गुजरात के सूरत से किए जाने का खुलासा हुआ है। इतना ही नहीं खाता खोलने के लिए हजार रुपए के लालच भी दिए जा रहे थे। जुहू पुलिस ने एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश किया है। झोपड़पट्टी में रहनेवाले लोगों को ‘लाडली बहन योजना’ का लालच देकर उनके बैंक खाते खुलवाए जा रहे थे। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग उक्त बैंक खातों साइबर अपराधियों और मनी लॉन्ड्रिंग करनेवालों को बेचते थे। इस तरह इन्होंने २,५०० से ज्यादा बैंक खाते खुलवाए थे। हैरानी की बात यह है कि आरोपी यह रैकेट गुजरात के सूरत शहर से चला रहे थे।
झोपड़पट्टियों में रहनेवालों को बनाया टारगेट
आरोपियों ने मुंबई के नेहरू नगर, डी.एन. नगर और धारावी जैसी झोपड़पट्टियों में रहनेवाले लोगों को टारगेट किया। उन्होंने कम पढ़े-लिखे लोगों को ‘लाडली बहन योजना’ का झांसा देकर बताया कि हर महीने १,५०० रुपए मिलेंगे। इस लालच में लोगों ने तेजी से बैंक में खाते खुलवा लिए। इतना ही नहीं, बैंक खाता खुलवाने के लिए आरोपियों ने हर व्यक्ति को १,००० रुपए भी दिए थे।
बता दें कि राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के लिए विशेष ‘लाडली बहन योजना’ शुरू की गई है। इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने १,५०० रुपए सरकार की ओर से दिए जा रहे हैं। इस योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ नियम और शर्तें भी लागू की गई हैं।
गिरफ्तार लोगों से पूछताछ जारी
विधानसभा चुनावों में ‘लाडली बहन योजना’ शुरू कर महायुति सरकार ने लाडली बहनों को झांसे में लिया और नकली जीत दर्ज की, लेकिन अब इस योजना के नाम पर गुजरात कनेक्शन वाला यह बड़ा घोटाला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया और जांच कर रही है।

0
0 views