मऊ: घर से दूर कमरे में लटकता मिला लापता किशोरी का शव, दो आरोपी नामजद
*मऊ।* रानीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी का शव उसी गांव में 200 मीटर दूर एक घर के एक कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटकता मिला। किशोरी शुक्रवार की शाम से गायब थी, परिजन जब उसकी खोजबीन करते हुए उस घर तक पहुंचे तो किशोरी की आवाज सुनने के बाद पुलिस को बुलाया था। मृतका के पिता ने घर के दो किशोरों पर उसे बहला फुसलाकर अपने घर ले जाने की बात कही। उधर, इस घटना के बाद पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों आरोपी किशोर फरार हो गए थे। पुलिस इस मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। दर्ज मुकदमे के अनुसार पीड़ित ने बताया कि उसकी सोलह वर्षीय बेटी जो कि कक्षा आठवीं की छात्रा थी। बताया कि उसके घर से महज दौ सौ मीटर की दूरी पर उसकी बिरादरी का एक व्यक्ति का घर है। आरोप लगाया कि उसके बेटे और उसके रिश्तेदार का बेटा ने उसकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने घर लेते गए। जब शाम को वह लौटा तो उसके परिजनों ने उसे बेटी के न होने की बात कही, जिसके बाद सभी परिजन उसकी खोजबीन में जुटे थे। बताया कि काफी देर बाद जब वह आरोपी के घर के पास से गुजरे तो उन्हें अपनी बेटी की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद उन्होंने आवाज देकर दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा न खुलने पर उसने पुलिस को फोन किया। इस बीच दोनों आरोपी छत से कूद कर फरार हो गए। उधर, इसबीच सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। जब पुलिस और परिजनों ने सीढ़ी से छत पर घुसकर अंदर पहुंचे तो पाया कि किशोरी का शव घर के एक कमरे में फंदे पर लटक रहा है। रानीपुर एसओ राजीव सिंह ने शव को नीचे उतराया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उधर सूचना मिलने पर सीओ मुहम्मदाबाद गोहना शीतला प्रसाद पांडेय भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। सीओ ने बताया कि पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर दोनों नबालिग आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश में जुटे है। अगर मौत से पहले कुछ गलत काम किया होगा तो पीएम रिपोर्ट आने के बाद संबंधित धाराओं की बढ़ोत्तरी की जाएगी।