logo

शासकीय कन्या विद्यालय रावटी में 69 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण

रावटी । शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रावटी में 69 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई। संस्था प्राचार्य अमरसिंह भाभर ने बताया कि कक्षा दसवीं तथा 12वीं में बालिकाओं का अच्छा प्रदर्शन रहा। कक्षा दसवीं में 32 छात्राओं में से 27 छात्राएं प्रथम स्थान पर रही। छात्र प्राची पोरवाल ने 84.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम रही। रोशनी राठौर ने 81.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय तो खुशी हारोड़ ने 80.2 प्रतिशत अंक लेकर तीसरी स्थान पर रही। इसी प्रकार कक्षा 12वीं में 49 छात्राओं ने भाग लेकर 44 छात्राएं प्रथम रही। छात्रा मुबारक जौहर अली ने 83.40 अंक प्राप्त कर प्रथम, छवि पोरवाल ने 81 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही। खुशी हारोड़ ने 80.2 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रही। कन्या शासकीय विद्यालय ने छात्राओं के श्रेष्ठ प्रदर्शन पर प्राचार्य श्री भाभर ने शिक्षक-शिक्षिकाओं के भरपूर सहयोग पर आभार माना है।

1
0 views