प्रतापगढ़: पुलिस टीम पर हमला, 4 पुलिसकर्मी घायल
प्रतापगढ़: पुलिस टीम पर हमला, 4 पुलिसकर्मी घायलशिकायत की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमलाचौकी प्रभारी, दारोगा समेत 4 पुलिसकर्मियों के साथ मारपीटमहिलाओं ने पुलिस से की अभद्रता भीCO सिटी, कोतवाल और फोर्स के साथ पहुंचे मौके परतीन आरोपियों को हिरासत में लिया गयाघटना सड़क किनारे शराब पीने की सूचना पर हुईनगर कोतवाली के रूपापुर इलाके का मामला