
पात्रता पर्ची की ई-केवाईसी कराने के लिए राजस्व अधिकारी भले गांव गांव कैम्प लगवायें कलेक्टर मुरैना मध्यप्रदेश
पात्रता पर्ची की ईकेवायसी कराने के लिये राजस्व अधिकारी भले गांव-गांव कैम्प लगवायें
प्रदेश सरकार द्वारा खाद्यान्न पर्ची धारक 30 अपै्रल तक ई केवायसी कराने के आदेश जारी हुये हैं। इसके तहत प्रत्येक खाद्यान्न पर्ची धारक को अपनी-अपनी ई केवायसी करवाना है। इसके लिये संबंधित जनपद सीईओ को प्रतिदिन एक-एक हजार की केवायसी करने का लक्ष्य दिया गया है। यह लक्ष्य किस प्रकार पूर्ण होगा इसके लिये राजस्व अधिकारी देखें, भले ही वे गांव-गांव कैम्प लगवायें परंतु खाद्यान्न पर्ची वाले ई केवायसी का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण होना चाहिये। यह निर्देश कलेक्टर अंकित अस्थाना ने बैठक के दौरान राजस्व अधिकारियों को दिये। बैठक में अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद, प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख एवं डिप्टी कलेक्टर सु मेघा तिवारी, समस्त अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा कि मुरैना जिले में पात्रता पर्चीधारी 14 लाख 13 हजार 396 हितग्राही हैं। जिनमें से 10 लाख 60 हजार 815 पात्रता पर्चीधारियों की ई केवायसी का कार्य हो चुका है। अभी भी 3 लाख 52 हजार 581 पात्रता पर्चीधारियों की ई-केवायसी का कार्य नहीं हो सका है। ई-केवायसी करने के लिये पात्रता पर्चीधारी को मात्र आधार कार्ड और स्वयं का अंगूठा लगाना होता है। इसके लिये सभी अधिकारी प्लानिंग के साथ कार्य करें। यह कार्य 30 अप्रैल तक पूर्ण किया जाना है।
-
#JansamparkMP #morena2025 #Morena #MadhyaPradesh Jansampark Madhya Pradesh