logo

दुर्गागंज क्षेत्र अंतर्गत शेरपुर गोपलहा गांव में चोरी

दुर्गागंज क्षेत्र अंतर्गत शेरपुर गोपलहा गांव में चोरी

भदोही,थाना दुर्गागंज अंतर्गत शेरपुर गोपलहा में शशिधर दुबे उर्फ मुन्नू दुबे के मकान में चोरों ने अपना हाथ साफ किया जो की शशिधर दुबे का पूरा परिवार सूरत शहर में रहता है घर पर ताला लगा रहता है जब परिवार के सदस्य गांव गये तब देखा घर का ताला तोड़कर चोर सारा सामान उठा ले गए बर्तन पैसा कपड़ा जो हांथ लगा सब उठा ले गए उन्होंने बताया कि इसके पहले भी 17 ,1,2024 को एक बार पहले भी चोरी हो चुकी है दुर्गागंज क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बहुत तेजी से हो रही है चोरी की सूचना थाना दुर्गागंज में दे दी गई है पुलिस तहकीकात में जुटी हुई देखना है चोरी का पर्दाफाश कब होता है

37
3414 views