logo

बेतिया/बिहार स्काउट और गाइड समाज में बेहतर कार्य के लिए जाने जाते हैं :- DIG

बेतिया। बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड के द्वारा चल रहे लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल बेतिया पश्चिमी चंपारण में संयुक्त राज्य सचिव सह शिविर प्रधान श्री बैजनाथ प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में जलवायु परिवर्तन शिविर 25 मार्च 2025 से 29 मार्च 2025 तक चला। जिसमें बिहार राज्य से कुल 402 स्काउट और गाइड,रोवर, रेंजर, यूनिट लीडर भाग लिए। वही शिविर के ग्रैंड कैंप फायर में चंपारण प्रमंडल के डीआईजी हर किशोर राय उपस्थित हुए। वही उन्होंने स्काउट और गाइड को अनुशासन और समाज में रहने के लिए काफी टिप्स दिया। इस शिविर में रोहतास जिला से जिला संगठन आयुक्त श्री अरविन्द कुमार सिंह के नेतृत्व में 24 स्काउट और 12 गाइड एक यूनिट लीटर कुल 37 प्रतिभागी भाग लिए। आपको बताते हुए चलें कि इस शिविर में जलवायु परिवर्तन से मतलब तापमान और मौसम के पैटर्न में लंबे वक्त के बदलाव से है, ये बदलाव स्वाभाविक हो सकते हैं। वही जलवायु परिवर्तन में जलवायु में आने वाले वैसे तमाम बदलाव शामिल हैं जो, दशकों या सदियों तक बने रहते हैं. औद्योगिक क्रांति के समय से, जलवायु मानवीय गतिविधियों के कारण तेजी से प्रभावित हुई है जो ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन का कारण बन रही हैं। वही बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड के गाइड कैप्टन सलोनी कुमारी गाइड मीना कुमारी, पिंशु कुमारी, प्रीति कुमारी, सोनाली कुमारी, सुरभि कुमारी, दीपरानी राज वही स्काउट में अभिषेक कुमार, विवेक कुमार सिंह, पीयूष कश्यप, सत्यम पटेल, अर्पित सिंह, करण पासवान, ध्रुव कुमार, अलोक राज, बिपुल कुमार, चन्दन कुमार, शांभव राज, नैतिक के साथ कुल 37 स्काउट और गाइड की शिविर में भाग लेने के बाद सुरक्षित रोहतास जिला लौट गए।

14
1402 views