logo

आइमा जिलाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी, मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगे मीडिया संगठन

- पत्रकारों में आक्रोश, निष्पक्ष जांच और कार्यवाही की मांग

कोटा। पत्रकार प्रेस परिषद के कोटा संभाग अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार जीएस भारती ने बताया कि ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन कोटा शहर जिलाध्यक्ष रवि सामरिया को कुछ लोगों द्वारा जान से मारने एवं झूठे पुलिस केस में फंसाकर बदनाम करने की निरंतर धमकियां मिल रही हैं। इस मामले में मीडिया संगठनों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को कोटा प्रवास पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को उचित न्याय और सुरक्षा को लेकर ज्ञापन भी सौंपेंगे।

जीएस भारती संभागीय अध्यक्ष ने इस सम्बन्ध में एक पत्रकार वार्ता बुलाई जिसमें कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ से मीडिया सदस्यों ने एकमत युवा पत्रकार रवि सामरिया के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने की बात कहीं हैं। रवि सामरिया एक प्रतिष्ठित जर्नलिस्ट हैं उनके मीडिया क्षेत्र में सराहनीय कार्य करते रहने से कुछ लोगों को घोर ईर्ष्या हैं। राजनैतिक संरक्षण प्राप्त कर कुछ लोगों द्वारा षड्यंत्र किए जा रहे हैं। भारती ने कहां पत्रकारों पर द्वेषवश झूठे आरोप मढ़ दिए जाते हैं। अब यह सहन नही है। मामले में निष्पक्ष जांच और ठोस कार्रवाई प्रशासन नहीं हुई तो पत्रकार प्रेस परिषद संयुक्त मीडिया संगठनों के साथ संभागीय आयुक्त कार्यालय पर उग्र प्रदर्शन करेगा।

---------------
ALL INDIA MEDIA ASSOCIATION
Media Journalist Ravi Samariya Kota City, Rajasthan

9
1189 views