logo

सड़क दुर्घटना का एक मुख्य कारण बिल्डिंग मैटीरियल्स का सामग्री

कुशीनगर, संवादाता,
वैसे तो दुर्घटना का कारण अनेकों हो सकते हैं,लेकिन हाल ही में अगर हम अपना ध्यान कप्तानगंज मार्ग से हाटा तक को देखे तो सैकड़ों ऐसे बिल्डिंग मैटीरियल्स की दुकाने देखने को मिलेगी जहां पर PWD में ही ट्रक व् डंफर के माध्यम से सड़क पर ही गिट्टी व् बालू को गिरा दिया जा रहा है,जिससे आने जाने वाले वाहनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
विगत कुछ दिनों का आंकड़ा देखे तो उपरोक्त कारणों से सर्वाधिक घटना हाटा से कप्तानगंज वाले मार्ग पर ही हों रहा है। क्या किसी की जिंदगी की कीमत गिट्टी बालू से ज्यादा है।क्या उन परिवार वालों की कीमत गिट्टी बालू व् अन्य सामग्री से ज्यादा है।जिसके कारण लोगों का जान गवाना पड़ रहा है। इस कड़ी को व्यापार के श्रेणी में नहीं रखा जा सकता।जिस श्रेणी में लोगो के जान की कीमत गिट्टी बालू व् अन्य सामग्री है।
अधिकारी को चाहिए कि ऐसे जगहों को चिन्हित करे और उन्हें उचित जगह मैटीरियल्स को रखने का नोटिस दे।और ऐसा न करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करे। यह जनहित के लिए अति आवश्यक है।

59
4277 views