logo

अतरौलिया क्षेत्र के अमडी टोल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया

अतरौलिया क्षेत्र में पड़ने वाले अमडी टोल प्लाजा पर मंगलवार को सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया।यहां टोल कर्मचारियों ने लोगो से यातायात नियमों का पालन करने,नशे मे वाहन न चलावे व ओवर स्पीडिंग से बचने की अपील की । लोगो को ड्राइविंग के दौरान हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने, मोबाइल न चलाने के लिए जागरूक किया गया।
अभियान में सौरभ कुमार शुक्ला(टोल प्रबंधक),अंकित यादव( तकनीकी प्रबंधक),प्रशांत मिश्र (टोल लेखाकार),प्रभात जी,मुईन जी,संजय जी,संदीप पाण्डे, कुलदीप कुशवाहा व नीरज समेत कई अन्य शामिल रहे।

2
1725 views