logo

Mirzapur News: पक्के मकान और ट्रैक्टर वालों को भी मिल गए आवास

मिर्जापुर। जिले मेंं प्रधानमंत्री आवास और मुख्यमंत्री आवास योजना में भी अनियमितता हो रही है। पक्के मकान और ट्रैक्टर रखने वालों को भी आवास आवंटित कर दिए गए हैं। छानबे विकास खंड के बरबटा ग्राम सभा में आठ अपात्रों को आवास का आवंटन कर दिया गया है। उनमें से कुछ का निर्माण भी शुरू हो गया। जिला लोकपाल मनरेगा ने बीडीओ से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है।
इसी गांव के उमाशंकर गुप्ता ने जिला लोकपाल मनरेगा से लिखित शिकायत की कि उनके गांव की अमरावती देवी के पास पक्का मकान है लेकिन उनको प्रधानमंत्री आवास का आवंटन कर दिया गया है। विकास विश्वकर्मा को दो आवास आवंटित कर दिए गए हैं। इसी प्रकार रामजग बिंद के पास पक्का मकान और ट्रैक्टर भी है, लेकिन उनको भी आवास योजना का लाभ दिया गया है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और सचिव पर की अनियमितता का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत की है। इस पर जिला लोकपाल मनरेगा मदन गोपाल गुप्ता ने छानबे के खंड विकास अधिकारी से एक हफ्ते में स्पष्टीकरण मांगा है।

1
3758 views