logo

रोहतास: बालू घाट पर डकैती मामले में 3 गिरफ्तार, 3 किशोर भी निरुद्ध, 40 हजार रुपए और दो बाइक बरामद


______________________________
रोहतास पुलिस ने नासरीगंज बालू घाट लूट मामले का खुलासा किया है। नासरीगंज थाना क्षेत्र के जमालपुर बालू घाट में 17 जनवरी की रात करीब 2 बजे हुई डकैती की घटना में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी रौशन कुमार ने बताया कि घटना में 10-12 अज्ञात अपराधी चार बाइक पर सवार होकर आए थे और जमालपुर बालू घाट पर फायरिंग करते हुए लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ बिक्रमगंज कुमार संजय के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें नासरीगंज के अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष नासरीगंज, राजपुर, कच्छवां थाना और डीआईयू टीम डिहरी को शामिल किया गया। एसपी ने बताया कि जांच में सबसे पहले 19 जनवरी को एक नाबालिग को पकड़ा गया। जिसने पूछताछ में घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर दो अन्य नाबालिगों को भी पकड़ा गया। इसके बाद तीन और आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। गिरफ्तार आरोपियों में दया शंकर कुमार, राहुल कुमार सिंह और अजीत कुमार उर्फ बनरा शामिल हैं। गिरफ्तार अजीत कुमार उर्फ बनरा पर नासरीगंज थाने में 7 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो बाइक, लूट के 40 हजार रुपए, दो मोबाइल फोन और घटना के समय पहने गए कपड़े बरामद किए हैं। एसपी ने बताया कि कुल करीब 5 लाख रुपए की लूट हुई थी। आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज की मदद से की गई। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी और शेष लूट के माल की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है।

7
1136 views