किस कारण से हनवारा से दूसरे जगह थाना भवन बनाने का फैसला लिया: डॉ मोहम्मद फिरोज आलम
जिस प्रकार से बहुत दिनों से हनवारा के लिए नया थाना भवन बनाने को लेकर एक जमीन नहीं मिल पा सका किया कारण हो सकता है हनवारा के अंदर ही बहुत सारे जमीन हैं मगर दूसरे जगह थाना भवन बनाने को राजी क्यों इसके पीछे कुछ राजनीति पार्टी अपना अपना रोटी सीकने का काम कर रहा है जैसे कि हनवारा बिज़नस के लिए सबसे अच्छा जगह माना जाता है हनवारा के 1000मीटर के अंदर ही झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक,SBI बैंक,3 CSP, होंडा शोरूम,TVS शोरूम, बजाज शोरूम,Hero शोरूम,और Yamaha शोरूम, स्कूल, हॉस्पिटल, हनवारा हाट 2 दिन,Ex MLA का आवास, और सबसे बड़ा बात है कि बहुत अधिक मात्रा में गलत कामों को अंजाम दिया जाता हैं बाकी आप सब खुद समझदार है कि थाना भवन का निर्माण कहा होना चाहिए