सरस्वती संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (घीवहां) हरपुर पकड़ी में स्व० श्री अटल बिहारी बाजपेई का जन्मदिवस मनाया गया।
सरस्वती संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (घीवहां) हरपुर पकड़ी में स्व० श्री अटल बिहारी बाजपेई का जन्मदिवस मनाया गया।
सिसवा बाजार:- आज दिनांक 21/12/2024 को श्री सरस्वती संस्कृत उ० मा० वि० (घिवहा) हरपुर पकड़ी सिसवा बाजार महराजगंज में भारत रत्न स्व० श्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस के अवसर पर साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत छात्र छात्राओं को अटल जी के सुशासन नामक शीर्षक पर निबंध लेखन प्रतियोगिता कराने के साथ साथ शिक्षक शिक्षिकाओं ने अटल जी को स्मरण करते हुए उनके जीवन काल पर प्रकाश डालते हुए उनकी कुछ रचनाएं प्रस्तुत की गयीं।
इसमें विद्यालय के प्रबंधक और प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं लिपिक उपस्थित रहे।
स्व० श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के फोटो पर माल्यार्पण कर बच्चों को प्रधानाचार्य द्वारा स्कूल की साफ सफाई और अनुशासन को ध्यान रखने की शिक्षा दी और आगे बढ़ने का हौसला भी दिए कि आप लोगों को मेरा आशीर्वाद है कि हमेशा आगे बढ़े और अपने माता पिता और बड़ों को आदर सम्मान दे ताकि आप लोग सफल हो सके।
25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में श्री कृष्ण बिहारी बाजपेई और श्रीमति कृष्णा देवी के घर जन्मे श्री बाजपेई जी के पास चार दशक से अधिक समय का संसदीय अनुभव था वे 1957 से संसद सदस्य रहे है। वे 5वीं, 6वीं, 7वीं लोकसभा और फिर उसके बाद 10वीं, 11वीं, 12वीं और 13वीं लोकसभा में चुनाव जीतकर पहुंचे। इसके अलावा 1962 और 1986 में दो बार वे राज्यसभा के सदस्य भी रहे। वर्ष 2004 में वे पांचवीं बार लगातार लखनऊ से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे।
वाजपेई जी इकलौते नेता है जिन्हें चार अलग अलग राज्यों (उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश और दिल्ली) से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचने का गौरव हासिल है। एक प्रधानमंत्री के तौर पर उनका कार्यकाल इतना गौरवशाली रहा कि एक दशक के बाद भी उस कार्यकाल को न सिर्फ याद किया जाता है बल्कि उस पर अमल भी किया जाता है। इसने पोखरण परमाणु परीक्षण आर्थिक नीतियों में दूरदर्शिता आदि शामिल है।