logo

तहसील एत्मादपुर में जिलाधिकारी आगरा अरविन्द मलाप्पा बंगारी ने नगर पालिका ई. ओ. लगायी फटकार

आगरा की तहसील एत्मादपुर में जिलाधिकारी आगरा अरविन्द मलाप्पा बंगारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस लगाया!जिसमें सबसे अधिक शिकायत राजस्व विभाग से आयी!वही बरहन के भगवान सिंह त्यागी ने खतौनी में रकवा अंश, गलत दर्ज कई बार तहसील में शिकायत की परन्तु उनका 6माह बीत जाने पर भी अंश ठीक नहीं किया गया है!वही अधिवक्ता ने तहसील कंपाउंड में शौचालय में गंदिगी को लेकर शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने अधिसासी अधकारी नगर पालिका परिषद फटकार को लगायी!इस दौरान एस. डी. एम संगम लाल गुप्ता, तहसीलदार माधनता प्रसाद, नायब तहसीलदार शिवा यादव, लेखपाल रुपेश चौदरी, संतोष कुमार,ई ओ रवी यादव, आदि लोग मौजूद रहे!आगरा के तहसील एत्मादपुर से संबाददाता राहुल कुलश्रेष्ठ की रिपोर्ट!

0
707 views