कर्जदाताओं को अब सात साल की सजा लोन के बहाने अब नहीं कर पाएंगे,, किसी को परेशान!
एक समय ऐसा भी आया की देश युवाओं के लिए नशा से ज्यादा कुछ और नहीं सीखा पाया,, ऐसे ही युवाओं ने ना - जाने कितने ऑनलाइन एप्लीकेशन के सहारे ऋण लेने लगे और चंद जरुरत को निपटाने में सक्षम भी रहे लेकिन कुछ application app लोन देकर वसीली की प्रक्रिया गलत अपनाये जिसके कारण,, युवाओं ने नकारात्मक संगती बिचार आदि के ललकपन जैसी दुबिधा में फँसते गए,,, वहीं कार्जदाता अपनी वसूली का कार्यकर्म तत्कालीन समय में भी जारी रखे ,,,, जिसके कारण कितने युवाओं को मानसिक परेशानी भी उभर कर आया,,, sanklit........