राष्ट्रीय हिन्दू युवा सेना - श्रीगंगानगर के जिलाध्यक्ष बने देशराज नायक।
राष्ट्रीय हिन्दू युवा सेना - श्रीगंगानगर के जिलाध्यक्ष बने देशराज नायक।
जयपुर। मदनलाल पण्डितांवाली।
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले सादुलशहर उपखंड के गांव बनवाली के निवासी देशराज नायक को राष्ट्रीय हिन्दू युवा सेना का श्रीगंगानगर जिलाध्यक्ष मनोनित किया गया है। इनका मनोनयन राष्ट्रीय अध्यक्ष राज गुरुजी के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष बाबा भूतनाथ अघोरी ने किया है। मनोनयन के बाद देशराज नायक ने कहा कि राष्ट्रीय हिन्दू युवा सेना ने जिस उम्मीद व विश्वास के साथ मुझे यह दायित्व सौंपा उस पर ईमानदारी पूर्वक कार्य करते हुए संगठन को और मजबूत बनाना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी।पत्रकार वार्ता के दौरान बाबा भूतनाथ अघोरी ने नियुक्ति की घोषणा करते हुए कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए राष्ट्रीय हिन्दू युवा सेना हर संभव कदम उठाएगी।