logo

राजस्थान:दौसा जिले में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद ईकाई भारत का कार्यक्रम आयोजित किया

राजस्थान के दौसा जिले में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद इकाई भारत MOEFCCOC के तत्वाधान में एक पेड़ मां के नाम विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम होटल रावत पैलेस दौसा में आयोजित हुआ जिसमें हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया जिसमें राष्ट्रीय चेयरमैन राहुल द्विवेदी, देसराज जी वर्मा , सन्तोष बैरवा दौसा जिला प्रमुख ,सुरेश चन्द शर्मा सचिव दौसा , सीताराम सैनी,मोहन जी सैनी झुंझुनू, जिसमें वक्ताओं ने एक पेड़ मां के नाम लगाने का संकल्प दिलवाया

16
1781 views