ख़ुदख़ुसी या हत्या
प्रतापगढ़। कोतवाली देहात के भदोही गांव में डेढ़ साल की दो मासूम बेटियों व बेटे के साथ महिला ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि नशेड़ी पति से तंग आकर बच्चों संग कमरे में फांसी लगाई है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात के भदोही गांव का संदीप उर्फ राजतेजा पुत्र रामबरन शराब का आदी है। वह आये दिन शराब पीकर पत्नी को मारता पीटता है। इससे परेशान होकर पत्नी दुर्गेश्वरी (30) अपने डेढ़ वर्ष की दो मासूम बेटियों लक्ष्मी, उजाला व बेटे रौनक के साथ कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर एएसपी पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह, सीओ सिटी शिव नारायण बैश सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे हैं।