बंद मकान और दुकानों में चोरी करने वाला एक बदमाश गिरफ्तार
मेरठ: दिन में रेकी कर रात में बंद मकान और दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में बदमाश ने अन्य दो चोरी की वारदात करना भी कबूल किया है।
नौचंदी के शास्त्री नगर सेक्टर 7 निवासी गोपाल स्वरूप कंसल की गढ़ रोड पर सीताराम किराना स्टोर के नाम से दुकान है। गत 16 दिसंबर 2024 को छत के रास्ते से दीवार में कुंबल कर एक बदमाश ने गल्ले से ₹10000 चोरी कर लिए थे। पुलिस ने गोपाल स्वरूप की तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया था। शुक्रवार को पुलिस ने बदमाश दानिश निवासी जैनब मस्जिद वाली गली न्यू इस्लामनगर थाना लिसाड़ी गेट को गिरफ्तार किया है। दानिश के पास से चोरी की गई रकम से ₹2000 की नगदी, एक छैनी और हथोड़ा बरामद किया है। बदमाश ने पूछताछ में बताया कि वह दिन में रेकी कर रात में चोरी की वारदात को अंजाम देता है। वह वारदात से पहले सीसीटीवी से बचने के लिए खुद को कपड़े या तिरपाल से ढक लेता है।