logo

रांची, झारखंड आंचलिक पत्रकार संघ का प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल से मिला।

रांची. झारखंड आंचलिक पत्रकार संघ का एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को झारखंड के महामहिम राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मिला.प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोगों ने राजपाल को सर्वप्रथम छह सुत्री मांग पत्र सौंपा और उन्हें जानकारी दी कि पिछले तीन-चार दशक से ग्रामीण क्षेत्र में सीमित साधन और संसाधनों के बीच काम करने वाले पत्रकारों की स्थिति काफी दयनीय है.सरकार द्वारा समय-समय पर जो सुविधाओं की घोषणा की जाती है उसमें भी इस तरीके से वर्गीकरण कर दिया जाता है कि उसका लाभ अंचल क्षेत्र के पत्रकारों को नहीं मिल पाता है.ग्रामीण क्षेत्रों में समाचार संकलन और काम करने के दौरान होने वाले विभिन्न समस्याओं एवं चुनौतियों से भी उन्हें अवगत कराया गया.राज्यपाल ने कहा कि इस मांग पत्र को मैं मुख्यमंत्री को भेज दे रहा हूं क्योंकि झारखंड में सरकार बन गई है और आप लोग भी मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखें.बाद में सभी झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य से मिलकर अपनी बात रखी.श्री भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री और उनके प्रधान सचिव रांची से बाहर हैं उनके आने पर समय लेकर उनसे मिलिए ताकि सरकार के स्तर पर अंचल क्षेत्र के पत्रकारों के हित में कल्याणकारी नीतियों का निर्धारण किया जा सके.प्रतिनिधि मंडल में केशव भगत, दीपक जयसवाल, धर्मेन्द्र गिरि, रोहित लाल और सुनील कुमार शामिल थे.

10
2141 views