logo

यति रणसिंहानंद गिरी महाराज ने विश्व धर्मसंसद के उपरांत बांग्लादेश हिंसा पर पीएम मोदी को चेताया।

प्रेस विज्ञप्ति
21/12/2024
हरिद्वार जूना अखाड़ा

विश्व धर्मसंसद के उपरांत यति संन्यासियों ने बांग्लादेश का विरोध किया।

हरिद्वार के श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े में आयोजित विश्व धर्मसंसद के उपरांत महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि महाराज जी के शिष्य यति रणसिंहानंद गिरी महाराज और यति निर्भयानंद गिरि महाराज सहित सैकड़ों भक्तगणों ने किया बांग्लादेश का जोरदार विरोध, उत्तराखंड प्रशासन के द्वारा विश्व धर्मसंसद पर रोक लगाने के बावजूद यति नरसिंहानंद गिरि महाराज ने विश्व धर्मसंसद आयोजित की जिसमें हजारों सनातनी हिंदू शामिल रहे और बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं की कत्ल पर अपना विरोध जताया, व भारत सरकार से अनुरोध किया कि बांग्लादेश के दो टुकड़े किया जाए और हिंदुओं को अलग देश दिया जाए जहां एक भी गैर हिंदू ना हो।

88
3877 views