कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने 80 आवेदनों पर की जनसुनवाई
बैतूल जिला
कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को जनसुनवाई में आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान अनेक समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया गया। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का गंभीरतापूर्वक निराकरण किए जाने के निर्देश भी दिए। जनसुनवाई में 80 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन, एडीएम श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में आमला तहसील के ग्राम मोरडोंगरी निवासी धनराज हारोडे ने कृषि भूमि का बंटवारा किए जाने हेतु आवेदन दिया। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने तहसीलदार बैतूल ग्रामीण को प्रकरण में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रभात पट्टन तहसील के ग्राम चंदोरा कला निवासी राजेश बारस्कर ने दादा लाहन्या झिपरिया एवं उनके भाई रामा झिपरिया को विस्थापित परिवार के तहत आवंटित पटटा पर नाम दर्ज किए जाने की मांग की। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने प्रभातपट्टन तहसीलदार को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
घोडाडोंगरी निवासी विशाल घोडकी द्वारा जनसुनवाई में अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई के लिए दिए गए आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने संबंधित अधिकारी को प्रकरण की जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई में आमला तहसील के ग्राम कनौजिया निवासी गुलाब दांदडे ने मजदूरी का भुगतान किए जाने संबंधी आवेदन दिया। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर ने जनपद पंचायत आमला के सीईओ को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। मुलताई तहसील के ग्राम माथनी निवासी लज्जाबाई द्वारा पीपीओ की सत्यापित प्रति दिलाने के आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने शाहपुर तहसीलदार को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।