logo

राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के पात्र परिवारों को लाभान्वित करेंं : सीएमएचओ डॉ बिन्दल

राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के पात्र परिवारों को लाभान्वित करेंं : सीएमएचओ डॉ बिन्दल
राजसमंद। राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं -मां वाउचर योजना के तहत गर्भवती महिलाओं एवं मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत पात्र परिवारों को लाभान्वित करें। यह निर्देश सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने स्वास्थ्य भवन में आयोजित खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों एवं विभाग के जिला अधिकारियों की बैठक में दिए। उन्होंने मां वाउचर योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच के लिए रजिस्ट्रेशन सुनिश्चत करें, साथ ही प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के दिन सभी लक्षित गर्भवती महिलाओं को मां वाउचर योजना के कूपन प्रदान करें तथा नि:शुल्क सोनोग्राफी का लाभ प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा के माध्यम से मोबिलाईज करें। उन्होंने कहा कि योजना में पंजीबद्ध किसी सोनोग्राफी सेंटर से कोई विशेष समस्या हो तो भी अवगत कराएं जिससे समाधान किया जा सकें। उन्होंने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत चिकित्सा संस्थान में आने वाले सभी पात्र परिवारों को शत -प्रतिशत लाभान्वित करने तथा इसके लिए जिला स्तर पर निर्धारित गुगल फार्म में रिपोर्टिंग के लिए निर्देशित किया। जिससे योजना के तहत नियमित मॉनिटरिंग हो सके तथा अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा सकें। उन्होंने इसके लिए चिकित्सा संस्थानों पर पदस्थापित स्वास्थ्य मार्गदर्शकों का आमुखीकरण करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने मौसमी बीमारियों डेंगू, मलेरिया, स्क्रबटाईफस की रोकथाम के लिए नियमित फिल्ड गतिविधियों को जारी रखने तथा सजग रहने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने जिले के नवाचार की हेल्थ परफॉरमेंस इण्डिकेटर्स को लेकर निर्देशित किया कि रिपोर्टिंग करना शुरू करें जिससे रीयल टाइम मॉनिटररिंग की जा सकें तथा कमजोर सूचकांकों पर विशेष फोकस किया जा सकें। इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश रजक, डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ नरेन्द्र यादव, डिप्टी सीएमएचओ हेल्थ डॉ नवीन कुमार जांगिड़ सहित सभी खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।
सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का करें त्वरित निस्तारण
बैठक में आमजन की शिकायतों के निवारण के लिए संचालित सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया तथा खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को नियमित चिकित्सा संस्थानों के लिए निरीक्षण के लिए निर्देशित किया तथा साफ -सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में विशेष अभियान संचालित कर सभी की आभा आईडी बनवाने एवं प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत ई-केवाईसी से शेष रहे परिवारों की तत्काल ई-केवाईसी करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में चिकित्सा संस्थानों में दिए जाने वाले जन्म प्रमाण पत्रों को शत प्रतिशत जारी करने तथा आयुष्मान कार्ड का वितरण शत प्रतिशत करने के लिए निर्देशित किया।

0
0 views