logo

डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने वाले अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगो को ठगने की कर रहे कोशिश।

धार
4/11/2024
डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने वाले अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगो को ठगने की कर रहे कोशिश।
आज के इस दौर में किस तरीके से ग्रामीण इलाकों में लोग साइबर ठगी करते हैं ।लोगों को डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश करते हैं ।इसका ताजा उदाहरण देखने को मिल रहा है।खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में इस मुद्दे को उठाया था कि आप डरे नहीं साहस के साथ रिपोर्ट करें ताकि दूसरे अपने लोगों को मालूम पड़ सके कि साइबर ठगी से कैसे बचे। ऐसा ही एक मामला धार जिले के सरदारपुर तहसील के गांव बरमण्डल में कल रविवार को देखने को मिला। एक बारहवीं के छात्र के पास फोन आता है और अपने आप को मध्यप्रदेश का पुलिस अधिकारी बताता और वह शख्स उस छात्र को गलत शब्द बोलता है और कहता है कि तूने अपने मोबाइल से अश्लीलता फैलाई है कई गलत चीजें डाली हैं अब तुझे जेल जाना पड़ेगा। मामला रफा दफा करने के लिए बारह हजार छहसो रूपये की देने की मांग करता है।छात्र डरा सहमा अपने दोस्तों के पास जाकर पैसे डलवाने की बात करता है, लेकिन दोस्त इस मामले को समझ गए और फोन काट दिया और साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पूरा मामला साइबर मित्र की भूमिका निभा रहे जीवन पटेल को बताने पर पटेल ने उस ठग से उसी नम्बर पर बात भी की तो उसकी बोलती बंद हो गई और फोन काट दिया। बरमण्डल में पिछले दिनो ऐसी ही घटना हो चुकी हैं लगातार ग्रामीणों में वारदात बढ़ रहीं हैं।हमारा आम नागरिकों से यही निवेदन है कि अनजान नम्बर से फोन आए तो तुरंत साइबर के हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराए। सहज रहे सतर्क रहे।
Aimamedia news के लिए लाबरिया से नारायण मारु कि रिपोर्ट

6
1821 views