logo

सतनामी समाज के धैर्य की बार बार परीक्षा ना लिया जाए,- डॉ हृदय प्रकाश अनंत

सतनामी समाज की आस्था का केंद्र स्थल गिरौदपुरी में हाल घटित दुर्भाग्यजनित घटना से पूरा समाज दुखित चिंतित और अक्रोशित है,इस घटना पर, कलाकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष ,महंत डॉ हृदय प्रकाश अनंत ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर कहा कि - प्रदेश में हमारी धैर्य की बार बार परीक्षा ना लिया जाए।सतनामी समाज शांतिप्रिय,स्वाभिमानी समाज है, सबको साथ लेकर चलते है, अन्य दूसरे समाज की आस्था,विश्वास सभ्यता संस्कृति का पूरा सम्मान करते है,संविधान का पालन करते है,हमारे पूज्य गुरु बाबा घासीदास ने मनखे मनखे एक बराबर बताया है जिसके आधार पर हम सभी धर्मो,विचारो, मानवों का सम्मान करते आ रहे है,किंतु प्रदेश में आज सतनामी समाज के आस्था , विश्वास, प्रतीक, मान्यता के ऊपर विभिन्न प्रकार से रात दिन हमला किया जा रहा है, कभी जैतस्तंभ को काट कर,कभी हमारे गुरु जी के चित्र को विकृत कर,कभी सोशल मीडिया में अश्लील हरकत कर आदि , कई तरह से इस प्रदेश में सतनामी समाज को अपमानित किया जा रहा है, यह घोर निदनीय कृत्य है, आखिर सतनामी समाज से इतनी पीड़ा, इतनी जलन,इतनी,दुश्मनी क्यों रखते है, प्रदेश में सतनामी समाज की धैर्य की बार बार परीक्षा न लिया जाए,जिस दिन सतनाम समाज बदला लेना शुरू करेगा उस दिन प्रदेश में कुछ भी हो सकता है, शासन प्रशासन और प्रदेश में निवासरत अन्य सामाजिक लोग इस बात पर गौर करे,हमारी साथ यह गंदी हरकत ना किया जाए। इस प्रदेश में सतनामी समाज के मान सम्मान स्वाभिमान की रक्षा की जावे।

0
3808 views