logo

प्रगतिशील सतनामी समाज सुअरमाल परिक्षेत्र का गठन(सोहन खुंटे अध्यक्ष सचिव कामता पुरैना बने)

महासमुंद - प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के बैनर में समाज को संगठित करने की मुहिम के तहत सुअर माल परिक्षेत्र के बंधापार, भटगांव, सेनभांठा,देवरी,बांसकांटा, सरायपाली,खेमडा़, खुर्सीपार,सिमगांव,छिबर्रा के समाज जनों व जिला उपाध्यक्ष खोशिल गेंड्रे, बागबाहरा ब्लॉक सरंक्षक डोमन टंडन, कोमन टंडन बीआरसीसी, सहसचिव भोजनाथ मधुकर,राजेश रात्रे जिलाध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ,युथ जिलाध्यक्ष तरुण व्यवहार, सचिव तेजराम चौलिक, फनेंद्र बंजारे की गरिमामय उपस्थिति एवं बागबाहरा ब्लॉक कार्यकारिणी के नेतृत्व में बैठक सुअरमाल के सामाजिक भवन में रखा गया।*
*बैठक को संबोधित करते हुए खोशिल गेंड्रे,डोमन टंडन, केवल टंडन ने समाज को संगठित रहने, रुढ़िवादी प्रथा खत्म कर सतनाम संस्कृति के अनुरूप जीवन शैली में बदलाव लाने का आह्वान किया। तरुण व्यवहार व भोजनाथ मधुकर ने युवाओं को नशा पान से दुर रहकर छोटे छोटे धंधा से शुरुआत करते हुए स्व रोजगार पर ज्यादा ध्यान देने की अपील के साथ सामाजिक कार्यों में जुड़ने के लिए कहा। राजेश रात्रे, फनेंद्र बंजारे ने साधन संपन्न व नौकरी पेशा समाजजनों से मासिक अंशदान के रूप में मेघावी गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए आर्थिक सहयोग के रूप में पे बैक सोसायटी में जमा करने की निवेदन किया। तेजराम चौलिक ने प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के नियमावली उद्देश्य को विस्तृत रुप बताया गया। जिसके बाद उपस्थित समाज जनों द्वारा सुअरमाल परिक्षेत्र का गठन कर सोहन खुंटे भटगांव को अध्यक्ष व 4 उपाध्यक्ष पद पर बुधारु महिलाने सरायपाली,हेमलाल निराला बांसकांटा , मोहनदास निराला छिबर्रा,नोहर दास टंडन बंधापार , सचिव कामता पुरैना देवरी, सहसचिव तेजनलाल टंडन बंधापार, कोषाध्यक्ष रतनू बघेल भटगांव, मिडिया प्रभारी वोल्टराज टंडन तथा कार्यकारिणी सदस्य में धनेष टंडन, धनेश्वर नारंग, बिसाहू राम मारकांडेय,रेशम निराला, बृजलाल मारकंडेय, सेवा बघेल, राजाराम टंडन रजऊ राम,थनवार को सर्व सम्मति से मनोनीत किया गया।

बैठक में प्रमुख रूप से चिंता साय ब्लॉक अध्यक्ष, कार्तिक राम भारद्वाज सचिव, डॉ रामकुमार गायकवाड़ जिला कार्यकारिणी सदस्य राजाराम, धनेश्वर, थनवार, शीतल कुमार टंडन, बृजलाल,बुधारु, गजानंद,दिलराम, हेतराम टंडन उपस्थित रहे।
Reporting by MONENDRA BYAWHAR
MAHASAMUND CG

18
3159 views