logo

पिता के निधन के बाद एग रोल बेचकर घर चला रहा 10 साल का बच्चा, आनंद महिंद्रा ने बढ़ाया मदद का हाथ

बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर वायरल वीडियोज पर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं/ आनंद महिंद्रा जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए भी हमेशा आगे रहे हैं, हाल ही में उन्होंने एक 10 साल के बच्चे की मदद कर इसका ताजा उदाहरण दिया/

सोशल मीडिया एक इमोशनल वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक पंजाबी बच्चा एग रोल (Egg Roll ) बनाता दिखाई दे रहा है. वीडियो में एक फूड व्लॉगर बच्चे से पूछता है, 'क्या खिला रहे हो यहां?' इसके जवाब में बच्चा कहता है, 'चिकन एग रोल.' वीडियो में बच्चा अपनी उम्र 10 साल बताता है/ बच्चे की काहनी सुन अब इंटरनेट यूजर्स भावुक हो रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं/अपने X पोस्ट में आनंद महिंद्रा ने बच्चे का नाम जसप्रीत बताया है/

10 साल की उम्र में उठा रहा परिवार की जिम्मेदारी:

जसप्रीत के बारे में भावुक करने वाली बात ये है कि इतनी कम उम्र में ही उसके ऊपर घर की जिम्मेदारी आ गई है/ जसप्रीत के मुताबिक उसके पिता का निधन हो चुका है, उसकी एक 14 साल की बहन है और मां बच्चों को छोड़कर पंजाब अपने मयाके चली गई है/ दिल्ली तिलक नगर में एग रोल बनाकर घर चला रहे जसप्रीत को अपने पिता से ये हुनर मिला था/ जसप्रीत बताता है कि उसने पढ़ाई नहीं छोटी है और वो अपने चाचा के साथ रहता है/ बच्चे ने बताया कि पिता के निधन के बाद उसकी मां दिल्ली में नहीं रहना चाहती थी इसलिए वो पंजाब चली गई और घर की सारी जिम्मेदारी उसी के ऊपर आ गई/ फूड व्लॉगर को जसप्रीत बताता है कि वो पढ़ाई के साथ-साथ अपनी दुकान भी संभालता है/

आनंद महिंद्रा ने बढ़ाया मदद का हाथ:

जसप्रीत ने आगे कहा, 'गुरू गोविंद सिंह का बच्चा हूं, जब तक शरीर में ताकत रहेगी तब तक लड़ूंगा.' सोशल मीडिया पर ये वीडियो खुद आनंद महिंद्रा ने अपने X अकाउंट पर शेयर किया है/ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ' इस हिम्मत बच्चे का नाम जसप्रीत है/ लेकिन उसकी पढ़ाई पर कोई असर नहीं पड़ना चाहिए/ मुझे लगता है, वो दिल्ली के तिलक नगर में है/ अगर किसी के पास उसका नंबर या संपर्क का कोई और जरिया है तो प्लीज शेयर करे/ महिंद्रा फाउंडेशन की टीम यह पता लगाएगी कि हम उसकी पढ़ाई में कैसे मदद कर सकते हैं.' वीडियो पर कई यूजर्स ने अपना रिएक्शन शेयर किया है/ एक यूजर ने लिखा, इतनी कम उम्र के लड़के को पारिवारिक जिम्मेदारियों के बोझ तले दबे देखना बहुत दुखदायी है/ उसका साहस और 'कभी हार न मानने वाला' रवैया प्रेरणादायक है/ उसे समुदाय से समर्थन मिले और वह भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करे/

4
2002 views