logo

सरस्वती शिशु मंदिर विधालय के बागर शाखा में विभागीय प्रधानाचार्य बैठक संपन्न हुआ

विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय भोजपुर के विभिन्न शाखाओं में विभागीय प्रधानाचार्य बैठक का अयोजन कराया जा रहा है। इसी कड़ी में बागर गांव स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में बैठक का अयोजन रखा गया था जो सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। बैठक का उद्देश्य 2024-25 में नई शिक्षा नीति लागू करने, छात्र - छात्राओं पर विशेष ध्यान देने, समाज में सद्भावना बनाने हेतु छात्रों को ज्ञान देना तथा शैक्षणिक गतिविधियों की योजना तैयार करना था।
विद्या भारती 1952 से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रही है और युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति के अनुसार शिक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है। विद्या भारती भारत में शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बड़ी अशासकीय संस्था है। जिसका पुरा नाम "विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान" है। इसकी स्थापना 1977 में हुई थी।
सरस्वती शिशु मंदिर में अच्छी शिक्षा एवं अच्छे संस्कारों ने समाज में पहचान, सम्मान और लोकप्रियता अर्जित किया है। "सरस्वती पंचपदीय शिक्षण विधि" के पांच पद हैं। अधिति, बोध, अभ्यास, प्रसार - स्वाध्याय एवं प्रवचन, "शिशु वाटिका शिक्षण पद्धति" के नाम से इसे शिक्षा जगत में प्रतिष्ठा प्राप्त हुई।
इस अवसर पर अतिथि प्रधानाचार्यों के साथ - साथ बागर पंचायत के मुखिया, सरपंच, समिति एवं बागर सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य सहित शिक्षक और शिक्षिकाओं ने उपस्थित होकर बैठक व कार्यक्रम को सफल बनाया।

105
3034 views