logo

माता पिता, भगवान एवं गुरु के ​चरित्र पर संदेह करना उचित नहीं : आचार्य राधा चेतन स्वामी

राधा गोविंद पार्क में श्री मद् भागवत कथा में श्रीकृष्ण से ब्रजराज किशोरी एवं गोपियों के अनन्य प्रेम, उद्धव का गोपियों से मिलने जाने, वैरागवती की गुरु निष्ठा एवं सुदामा चरित्र का वर्णन


मेरठ। आचार्य राधा चेतन स्वामी ने कहा कि, 'माता पिता, भगवान एवं गुरु के चरित्र पर संदेह करना, उन पर तर्क वितर्क करना उचित नहीं है। उनके प्रति ​बल्कि दिल में श्रद्धा होनी चाहिए।' आचार्य राधा चेतन स्वामी रविवार को माधवपुरम सेक्टर एक स्थित राधा गोविंद पार्क में श्रद्धालुओं को श्री मद् भागवत कथा का रसपान करवा रहे थे। उन्होंने सातवें एवं अंतिम दिन रविवार को ब्रजराज किशोरी राधा एवं ब्रजवासियों के भगवान श्रीकृष्ण से अनन्य प्रेम, ज्ञान के अहं में डूबे उद्धव का विरह में व्याकुल गोपियों द्वारा उनके अहं का मर्दन, वैरागवती की गुरु निष्ठा एवं सुदामा चरित्र आदि प्रसंगों का अपनी सुमधुर संगीतमय वाणी में वर्णन किया तो बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।

श्री मद् भागवत कथा के अंतिम दिन राधा गोविंद पार्क में बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं का कुंभ जुटा था। उन्होंने अपनी श्रद्धानुसार श्री मद् भागवत पुराण की विदाई की। इस अवसर पर संयुक्त व्यापार संघ मेरठ के अध्यक्ष नवीन चंद गुप्ता, श्रीमती मिथलेश गुप्ता, ललित जैन, मंजू जैन, पारुल गुप्ता, रुचि गोयल, अनिल गुप्ता, सीमा गुप्ता, आयुषि गुप्ता, मधुर अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, शोभा अग्रवाल, ब्रजमोहन रुहेला, रितिका रुहेला, शिव कुमार रुहेला, ममता रुहेला, अशोक रुहेला, शिवम रुहेला, शिवानी, अंशु अवस्थी, अवनीश अवस्थी, संजय गुप्ता, मीनू गुप्ता, महंत तिवारी, अंजनी त्रिवेदी, सतीश यादव, सुमन यादव, सुमन, जितेंद्र लोधी, रेनू लोधी, मुकेश कुमार, आशा, अंजू सिंघल, अतुल शर्मा, सीमा शर्मा, रीना, श्रीमती विजय बाला अग्रवाल, रचना शर्मा, रोहताश गिरी,अर्चना यादव, बबीता सिंघल, सीमा कश्यप, किरन शर्मा, जेपी गोयल, बीना गोयल, शालिनी भाटी, अंकित अरोरा, विमला, राजीव मित्तल, अलका मित्तल, संजय मित्तल, अंजना मित्तल समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

6
1001 views