logo

ब्रेकिंग न्यूज़ : ED ने मंत्री के निजी सचिव के घर काम करने वाले नौकर के घर से 25 करोड़ किये बरामद....

रांची, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड की राजधानी रांची में बड़ी कार्रवाई की है | ED द्वारा मंत्री आलमगीर आलम के ठिकानों की तलाशी ली गयी| जहाँ आलम के निजी सचिव के घर काम करने वाले कर्मचारी के घर से नोटों का ढेर मिला| जानकारी के मुताबिक उसकी सेलेरी 15000 रूपये है और इतना पैसा बरामद होना जांच का विषय है | ED द्वारा पुंदाग के सेल सिटी में भी छापेमारी की गयी. फिलहाल, ED को अभी ने 25 करोड़ रूपये तलाशी के दौरान बरामद किये है| कार्रवाई अभी पूरी नहीं हुई है जारी है|
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ED रांची में कई जगहों पर छापेमारी कर रही हैं. वीरेंद्र राम मामले में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल से भारी मात्रा में नगद बरामद किये गये है| फरवरी 2023 में, ईडी ने कुछ योजनाओं के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम को गिरफ्तार कर लिया था |बता दे की वीरेंद्र राम अभी भी जेल में हैं|

5
1056 views