logo

नगरोटा सूरियां में करियाने की दुकान में लगी आग, लाखों रुपए का नुक्सान

कांगड़ा जिला के उपमंडल नूरपुर के तहत नगरोटा सूरियां में शनिवार रात को‌ बस स्टैंड के समीप एक करियाने की दुकान में आग लग गई। इस घटना में दुकानदार को लाखों रुपए का नुक्सान हो गया। गनीमत रही कि स्थानीय सब्जी वाले दुकानदार युवकों ने दुकान से धुआं निकलता देख शोर मचा दिया, जिससे यहां बड़ा नुक्सान होने से बच गया। युवाओं का शोर सुनकर स्थानीय लोग तुरंत हरकत में आए और दुकान का शटर तोड़ा गया। इसके बाद बड़ी मुश्किल से पानी इत्यादि लाकर आग को बुझाया गया लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक दुकान के अंदर रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो चुका था।

वहीं लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ रोष जताते हुए कहा कि घटना के दौरान जब उन्होंने विभाग के जेई से बिजली सप्लाई बंद करने को कहा तो उन्होंने उनकी बात नहीं सुनी। इसके बाद स्थानीय विधायक व मंत्री को फोन किया गया। उन्होंने जब विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात की तब जाकर कर्मचारी बिजली सप्लाई बंद करने के लिए मौके पर आए। लोगों का कहना है कि नगरोटा सूरियां का क्षेत्र एक ब्लॉक मुख्यालय है। यहां एक हजार से ज्यादा दुकानें हैं। यहां पर पहले भी आगजनी की घटनाएं हो चुकी हैं, ऐसे में यहां पर फायर ब्रिगेड की सुविधा होनी चाहिए। लोगों ने शासन और प्रशासन से मांग की कि यहां पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैनात की जाएं ताकि समय रहते आगजनी की घटना पर काबू पाया जा सके।

29
6589 views