logo

RBI ने 2,000 रुपये के नोट को लेकर दिया बड़ा अपडेट,आरबीआई का कहना है कि 2000 रुपये को नोट वैध हैं #DelhiCrimeNews

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बृहस्पतिवार को दो हजार रुपये के नोट को लेकर एक बयान जारी किया है. जिसमें कहा कि बंद किए गए 2000 रुपये के 97.76 प्रतिशत नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए हैं. केंद्रीय बैंक ने बताया कि सिर्फ 7,961 करोड़ रुपये के दो हजार के नोट अभी जनता के पास हैं |
आरबीआई ने बयान में कहा कि 19 मई, 2023 को 2000 रुपये के नोट को वापस लेने की घोषणा की गई थी. इस दिन के अंत में बाजार में मौजूद 2000 रुपये के नोटों का मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था. अब 30 अप्रैल, 2024 को बाजार में सिर्फ 7,961 करोड़ रुपये के नोट बाजार में हैं.
बैंक ने कहा,इस प्रकार, 2000 रुपये के 97.76 प्रतिशत नोट वापस आ चुके हैं.”
हालांकि, आरबीआई का कहना है कि 2000 रुपये को नोट वैध हैं. लोग देशभर में आरबीआई के 19 कार्यालयों पर 2000 रुपये के नोट जमा कर सकते हैं या उन्हें अन्य नोट से बदल सकते हैं. जनता 2000 के नोट भारतीय डाक के माध्यम से भी आरबीआई के किसी भी कार्यालय में भेजकर उनके बराबर मूल्य की राशि अपने बैंक खातों में जमा करा सकती है.दो हजार के नोट को बदलबने की अखरी तारीख 31/6/24 है|
ਜਗਜੀਤ ਸਿੰਘ
Adv.Associate
ਦਿੱਲੀ ਕ੍ਰਾਈਮ ਪ੍ਰੈਸ
9517204199

33
2824 views