logo

चंदा एकत्र कर तलैया सफाई करा रहे आदिवासी ग्रामीण

चंदा एकत्र कर तलैया सफाई करा रहे आदिवासी ग्रामीण

डिंडोरी के अमरपुर जनपद पंचायत क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत मुख्यालय देवरी के आदिवासी मोहल्ला में वर्षों पुराना एक तलैया का निर्माण पंचायत द्वारा किया गया था। जोकि वर्तमान समय में भरपट चुका था। जिसकी सफाई एवं गहरीकरण के लिए ग्रामीणों द्वारा कई वर्षों से पंचायत से मांग की जा रही हैं। फिर भी तलैया की सफाई एवं गहरीकरण नहीं किया जा सका। तब मोहल्ले वासियों ने आपस में चंदा कर 25 हजार एकत्र कर जेसीबी मशीन के माध्यम से तलैया सफाई का कार्य करा रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा यह भी बतलाया गया कि इस मोहल्ले में नल जल योजना का पानी भी नहीं मिल पा रहा हैं। इस प्रकार न उन्हें पेयजल उपलब्ध हो पा रहा हैं और ना ही मवेशियों को पीने का पानी मिल पा रहा हैं। जिस गांव में एक उच्च स्तरीय पानी टंकी जो विगत 10 वर्षों से अपूर्ण स्थिति में हैं। यह ग्राम वासियों के लिए दुर्भाग्य ही कहा जा सकता हैं। वहीं पर शासन प्रशासन के लिए ये शर्म की बात ही कहा जा सकता हैं। जो आदिवासी मोहल्ले को इस भीषण गर्मी में पेयजल की सुविधा नहीं दे पा रहे हैं। ग्रामीण मवेशियों के पानी पीने के लिए चंदा एकत्र कर व्यवस्था बना रहे हैं। जबकि शासन प्रशासन का कहना हैं कि पेयजल के लिए किसी भी ग्रामीण को यहां वहां भटकना नहीं पड़ेगा हर घर में नल जल योजना के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति की जाएगी, परंतु जमीन स्तर पर हालात बद से बद्तर नजर आ रहे हैं।

इनका कहना हैं:-
तलैया गहरीकरण की फाइल एक वर्ष से जनपद पंचायत कार्यालय अमरपुर में तकनीकी स्वीकृति हेतु लंबित हैं, और भटवा मोहल्ला में एक हैंडपंप स्वीकृत हैं जिसका खनन नहीं हो सका हैं।
शैलेश रजक
सचिव ग्राम पंचायत देवरी

34
3949 views