logo

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस यानि अभिव्यक्ति की आजादी का दिवस

नमस्कार, आईमा मीडिया में आपका स्वागत है।

आज विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस है। प्रति वर्ष 3 मई को ‘विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस’ मनाया जाता है। प्रेस स्वतंत्रता दिवस को दूसरे शब्दों में अभिव्यक्ति की आजादी का दिवस भी कहा जाये तो कोई अतिश्योक्ति न होगी। भारत में प्रेस को सदैव लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की संज्ञा दी जाती रही है, क्योंकि लोकतंत्र की मजबूती में इसकी बेहद महत्वपूर्ण भूमिका रही है। यही कारण है कि स्वस्थ और मजबूत लोकतंत्र के लिए प्रेस की आजादी को बहुत अहम माना गया है। कलम को तलवार से भी ज्यादा ताकतवर और तलवार की धार से भी ज्यादा प्रभावी इसीलिए माना गया है क्योंकि इसी की सजगता के कारण न केवल भारत में बल्कि अनेक देशों में पिछले वुछ दशकों के भीतर बड़े-बड़े घोटालों का पर्दाफाश हो सका, जिसके चलते बड़े-बड़े उद्योगपतियों, नेताओं तथा विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों को एक ही झटके में अर्श से फर्श पर आना पड़ा।

यही वे प्रमुख वजहें हैं कि समय-समय पर कलम रूपी इस हथियार को भोथरा बनाने या तोड़ने के कुचक्र रचे जाते रहे हैं और तमाम मौकों पर न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर में सच की कीमत अनेक पत्रकारों को अपनी जान देकर भी चुकानी पड़ती है। 3 दिसम्बर 1950 को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू ने अपने सम्बोधन में कहा था, ‘मैं प्रेस पर प्रतिबंध लगाने के बजाय, उसकी स्वतंत्रता के बेजा इस्तेमाल के तमाम खतरों के बावजूद पूरी तरह स्वतंत्र प्रेस रखना चाहूंगा क्योंकि प्रेस की स्वतंत्रता एक नारा भर नहीं है बल्कि लोकतंत्र का एक अभिन्न अंग है।’ पिछले दशकों में प्रेस की आजादी के मामले में स्थितियां काफी बदल गईं हैं। आज दुनियाभर में पत्रकारों पर सियासी, अपराधिक और आतंकी समूहों का सर्वाधिक खतरा है और भारत भी इस मामले में अछूता नहीं है। विडम्बना है कि दुनियाभर के न्यूज रूम्स में सरकारी तथा निजी समूहों के कारण भय और तनाव में वृद्धि हुई है। विश्वभर में पत्रकारों के खिलाफ फैली नफरत हिंसा में तब्दील हो गईं है, जिससे दुनियाभर में पत्रकारों में दहशत फैल गई। यह बात दीगर है कि अभिव्यक्ति की आजादी के दीवाने आज भी अपनी अभिव्यक्ति के माध्यम से हकीकत को आईना दिखाने में पीछे नहीं हटते हैं, चाहे इसके लिए उन्हें कोई भी कीमत क्यों न चुकानी पड़े।

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस ​के अवसर पर सभी मीडिया कर्मियों तथा अभिव्यक्ति की आजादी के दीवानों को आल इंडिया मीडिया एसोसिएशन एवं आईमा मीडिया न्यूज पोर्टल की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।

20
908 views
1 comment  
  • Pankaj Jain

    आप सभी को हमारी तरफ से हार्दिक शुभकमनाये....