logo

सूचना बोर्ड लगा कर भूल गए। पिछली जुलाई से नहीं हुआ सुधार।

आमला (कृष्णराव वागद्रे)
बैतूल जिले के जामबाडा मुल्ताई मार्ग पिछले जुलाई में ज्यादा बारिश की वजह से धसक गया था । जो अभी तक नही सुधारा गया है।
ग्राम सोनतालाई और जम्बड़ा के ग्रामीण ने बताया की समय रहते अगर उक्त मार्ग को नही सुधारा गया तो बारिश में मार्ग बंद हो जायेगा ।
रोड बनाने वाली कंपनी ने सूचना बोर्ड लगा दिया है वो भी ग्रामीण के दबाव के चलते वर्ण शायद बोर्ड भी नहीं लगता ।
अगर बारिश ज्यादा हुई तो मार्ग पूरी तरह बंद हो जाएंगा। फिर काजली, लालावाडी होते हुए मुल्ताई नागपुर के लिए 15 किलोमीटर का फेर लगाना होंगा ।
वही इस मार्ग से नागपुर बारुड और छिंदवाड़ा अमरावती के लिए यहां के किसान सब्जी आलू ( बैतूल जिले में सबसे ज्यादा आलू का उत्पादन जम्बड़ा और जम्बदीखुर्द में होता है )कर बेचने जाते हैं।
वही साप्ताहिक बाजार भी मंगलवार लगता है। जो आस पास के गांव के लोग आते हैं। उन्हे 15 किलोमीटर का चक्कर लगा कर आना होंगा।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जम्बड़ा में भी आस पास के ग्रामीण अपना इलाज कराने आते हैं।
सरकार और कंपनी से अनुरोध है की समय रहते मार्ग का सुधार किया जाय।

44
5169 views